उषा ने ASP से लगायी गुहार कहा मेरी बेटी के साथ मारपीट ,अश्लील हरकत करने वालो के खिलाफ की जाय कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2015/07/asp.html
![]() |
| फाइल फोटो उजाला सूर्या |
मालूम हो कि पिछले दो वर्षो से उषा मौर्या नामक एक महिला कैबिनेट मंत्री पर अपना जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रही है। उषा का आरोप है कि शहर से सटे पचहटिया गांव में स्थित उसकी 65 विस्वा जमीन को मंत्री पारसनाथ यादव ने फर्जी खतौनी लगाकर अपने साथ रहने वाले दिलीप प्रजापति के नाम रजिस्ट्री करा लिया है। इस मामले उन्हे हर न्यायालय ने गलत मानते हुए रजिस्ट्री को अमान्य घोषित करते हुए मेरी जमीन मुझे दिलाने का आदेश दिया है। लेकिन मंत्री के दबाव के चलते कोई भी अधिकारी मेरी जमीन मुझे दिलाने की जहमत नही उठा रहा है। जिसके चलते आज तक उनका कब्जा है। उसी जमीन पर मेरे दो हरे पेड़ थे जिसे 25 जून को मंत्री के नौकर काट रहे थे। मै उस समय लखनऊ गयी हुई थी। पेड़ काटे जाने की खबर मेरी बेटी को हुई तो वह अपने मोबाईल फोन से एसडीएम सीओ थानाध्यक्ष लाईनबाजार समेत कई अधिकारियो को दिया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नही गया। अंत में मेरी बेटी उजाला सूर्या ने खुद मौके पर पहुंचकर पेड़ काटने से रोकना चाहा तो वहां पर मौजूद लोगो ने उसे मारा पीटा और अश्लील हरकत किया।
उषा ने यह प्रार्थना पत्र अपर पुलिस अधीक्षक शहर रामजी सिंह यादव को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है। उधर एएसपी ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच सीओ सिटी अभिषेक सिंह को सौप दिया है।

