छोटी छोटी बातो पर फतवा देने वाली संस्थाएं आतंकवादियों के खिलाफ क्यो सख्त फतवा नही देती : मौलाना महफुजुल

 जौनपुर। कुवैत के मस्जिद मे नमाजियो को किये गये कत्लेआम के विरोध में आज जौनपुर के शिया मुसलमानों ने घोर मजमत करते हुए जोरदार विरोध प्रर्दशन किया। नगर के कशेरीबाजार में स्थित शिया जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मौलाना महफुजुल हसन खां की अध्यक्षता में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ। सभा की शुरूआत तिलावते कुरान से की गयी। जिसमें हजारो मोमनीन ने शिरकत किया। मौलाना महफुजुल खा ने सभा को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि आतंकवाद को समुल नष्ट करने के लिए दुनियां के सभी मुल्को को एक साथ आना होगा। उन्होने साफ कहा कि छोटी छोटी बातो पर फतवा देने वाली संस्थाएं आतंकवादियों के खिलाफ क्यो सख्त फतवा नही देती है। उन्होने कहा कि शिया मुसलमानों का जिस बर्बता से खून मुस्लिम मुल्को में बहाया जा रहा है उसको इतिहास सदियों भूला नही पायेगा।

Related

खबरें जौनपुर 8415560314301835619

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item