छोटी छोटी बातो पर फतवा देने वाली संस्थाएं आतंकवादियों के खिलाफ क्यो सख्त फतवा नही देती : मौलाना महफुजुल
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_23.html
जौनपुर। कुवैत के मस्जिद मे नमाजियो को किये गये कत्लेआम के विरोध में आज जौनपुर के शिया मुसलमानों ने घोर मजमत करते हुए जोरदार विरोध प्रर्दशन किया। नगर के कशेरीबाजार में स्थित शिया जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मौलाना महफुजुल हसन खां की अध्यक्षता में एक विशाल सभा का आयोजन हुआ। सभा की शुरूआत तिलावते कुरान से की गयी। जिसमें हजारो मोमनीन ने शिरकत किया। मौलाना महफुजुल खा ने सभा को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि आतंकवाद को समुल नष्ट करने के लिए दुनियां के सभी मुल्को को एक साथ आना होगा। उन्होने साफ कहा कि छोटी छोटी बातो पर फतवा देने वाली संस्थाएं आतंकवादियों के खिलाफ क्यो सख्त फतवा नही देती है। उन्होने कहा कि शिया मुसलमानों का जिस बर्बता से खून मुस्लिम मुल्को में बहाया जा रहा है उसको इतिहास सदियों भूला नही पायेगा।

