कई गांवों में आबादी से अधिक हुए मतदाता

जौनपुर। सिरकोनी विकासखंड के कई गांवों में आबादी से अधिक मतदाता हो गए हैं। मामला संज्ञान में आते ही खंड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में महकमा हरकत में आ गया। विकास खंड तमाम गांवों को चिह्नित कर मतदाता सूची में सुधार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ब्लाक के ग्राम पंचायत हौज, मुस्तफाबाद, गोंडा खास आदि गांवों में आबादी से अधिक मतदाता होने की सूचना पर खंड विकास अधिकारी सुरेश ¨सह ने मामले की जांच कराई तो एक मतदाता का नाम दो व तीन गांवों की सूची में पाया। मुस्तफाबाद गांव में पड़ोसी गांव रामनगर भड़सरा के लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ गया।
गांव के लोग एक साथ दो ग्राम पंचायतों में मतदान करते थे। इसी प्रकार अन्य कई गांवों के मतदाता सूची में कमियां पाई गई हैं। गांवों में कैंप लगाकर मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है। शुक्रवार को हौज गांव में खंड विकास अधिकारी ने कैंप लगाकर तमाम विवाहित युवतियों के नाम विलोपन सूची में दर्ज कराया। पड़ोसी गांव के मतदाताओं का नाम भी सूची से काटा जा रहा है।
इसके अलावा 18 से 20 वर्ष के नए मतदाताओं को आयु प्रमाण पत्र के आधार पर सूची में डालने की बात कही। सुपरवाइजर व बीएलओ को मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी न होने की हिदायत दी गई।

Related

खबरें जौनपुर 4651545734711951463

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item