भदोहीः कर्तव्य शिथिलता मामले में शिक्षक निलंबित
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_0.html
भदोही। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने औराई विकास खंड में कार्यरत सहायक अध्यापक को कर्तव्य में लापरवाही और सरकारी कार्य की अनदेखी करने पर निलंबित कर दिया। बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि शिक्षक औराई ब्लाक के सेउर प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षक राकेश कुमार कार्यरत है। उसकी ड्यूटी जनगणना में लगायी गयी थी। लेकिन गणना कार्य में लापरवाही के कारण उसे निलंबित किया गया है। उन्होंने दावा किया है कि यह निलंबन उपजिलाधिकारी औराई की रिपोर्ट पर की गयी है।

