भदोहीः मानसून की मेहरबानी से किसानों ने ली अंगड़ाई
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_3.html
मौसम वैज्ञानिकों ने पहले से ही कम बारिश होने की चेतावनी देकर किसानों की नींद उड़ा दी है। लेकिन वक्त पर आया मानसून किसानों के लिए खुशी को तोहफा लेकर आयी है। जिन किसानों ने धान की नर्सरी डाली थी उनके लिए यह बारिश काफी लाभकारी साबित हुई है। इससे नर्सरी प्राकृतिक रुप से अधिक तेजी से गतिशील रहेगी। वहीं जिन किसानों ने बेहन नहीं डाली थी उनके लिए भी काफी लाभ पहुंचा है। किसान दलहनी और तिलहनी फसलों के साथ चारों फसलों की बुआई में भी लग गया हैं। किसानों की माने तो यह बरसात उनके लिए भगवान को तोहफा है।

