उच्च न्यायलय के आदेश पर आंवटी को दिलाया कब्जा

भदोही। जिले के काइरौना थाने के भीखीपुर गांव में रविवार के हाईकोर्ट के आदेश पर लंबे से समय से आंवटी जमीन पर जबरिया कब्जा से मुक्त कराया गया। इस दौरान भारी संख्या में राजस्व प्रशासन के लोग और पुलिस बल मौजूद था। भीखीपुर गांव में बंशराज गौतम की आंवटी जमीन पर आरोप था कि उसके पड़ोसी वृजकिशोर गौतम ने जबरिया कब्जा कर लिया है। इसे लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था। बाद में अपनी आंवटी जमीन मुक्त कराने के लिए बंशराज गौतम पुत्र शिवनायक नीचली अदाल से फैसले बाद उच्च न्यायलय इलाहाबाद गया। जहां हाईकोर्ट ने उसके पक्ष में फैसला किया। कोर्ट ने आवंटी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा असली हिस्सेदार को दिलाने का आदेश दिया था। आदेश के अनुपालन में रविवार को तहसीलदार विजय नारायण सिंह, नायब तहसीलदार वृजेश कुमार वर्मा, कानूनगो फूलचंद पाठक और एसओ कोइराना हरिबंश यादव ओर एसआई शेषनाथ पांडेय के अलावा भारी संख्या में फोर्स पहुंच कर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।

Related

पुर्वान्चल 7446131520916012928

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item