सुरियावांः वरुणा नदी में डूबते दो किशोरों में एक की मौत

भदोही। जिले के सुरियावां थाने के भीमसेनपुर गांव निवासी दो किशोर रविवार की दोपहर मवेशी की पूंछ पकड़ कर वरुणा नदी पार कर रहे थे। लेकिन गाय की पूंछ छूटने की वजह से दोनों डूबने लगे। जबकि एक तैर कर अपनी जान बचा ली। लेकिन दूसरा साथी नदी के गहरे पानी में डूब गया। बाद में घाट पर मौजूद दूसरे साथियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों की ओर से किशोर को किसी तरह बाहर निकाल कर सुरियावां स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना का शिकार किशोर नगर के एक निजी स्कूल में कक्षा चार का छात्र है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि भीमसेनपुर गांव निवासी महेश पाल 14 अपने साथी सुदामा और दूसरों के साथ स्कूल की छुट्टी होने से मवेशी चराने गया था। जिसमें महेश अपनी गाय भी लेकर गया था। किशोरों ने तय किया कि नदी को गाय की पूंछ के सहारे पार किया जाय। बरसात का मौसम होने से नदी में पानी हो गया है। किशोर जब गाय की पूंछ पकड़ नदी पार कर रहे थे। उसी दौरा गाय भड़क गयी और पूंछ महेश और सुदामा के हाथ से छूट गयी। सुदामा को तैरने आता था वह नदी पार कर लिया। लेकिन महेश तैरना नहीं जानता था वह डूब गया। ग्रामीणों ने घाट पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला। बाद में अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।  

Related

पुर्वान्चल 9034541282482710601

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item