दो मारूति कार की टक्कर में चालक घायल

जफराबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाकराबाद गांव के पास बुधवार को दो मारूति कारों की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी जिससे एक मारूति का चालक घायल हो गया तथा दूसरे मारूति कार के चालक को मौके पर पहुॅची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मारूति कार संख्या यू0पी0 65 बी0एम0 2315 वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही थी और जौनपुर की तरफ से एक मारूति कार वाराणसी की तरफ जा रही थी। उक्त दोनों मारूति कार की बाकराबाद में आमने सामने भिड़न्त हो गयी जिससे दोनों मारूति कार क्षतिग्रस्त हो गये तथा वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही मारूति कार का चालक कमलेश दूबे निवासी गाजीपुर घायल हो गया। मौके पर पहुॅची पुलिस घायल चालक कमलेश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा दूसरे चालक हिरासत में ले लिया।

Related

खबरें जौनपुर 714936170771230553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item