दो मारूति कार की टक्कर में चालक घायल
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_21.html
जफराबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बाकराबाद गांव के पास बुधवार को दो मारूति कारों की आमने-सामने भिड़न्त हो गयी जिससे एक मारूति का चालक घायल हो गया तथा दूसरे मारूति कार के चालक को मौके पर पहुॅची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मारूति कार संख्या यू0पी0 65 बी0एम0 2315 वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही थी और जौनपुर की तरफ से एक मारूति कार वाराणसी की तरफ जा रही थी। उक्त दोनों मारूति कार की बाकराबाद में आमने सामने भिड़न्त हो गयी जिससे दोनों मारूति कार क्षतिग्रस्त हो गये तथा वाराणसी से जौनपुर की तरफ आ रही मारूति कार का चालक कमलेश दूबे निवासी गाजीपुर घायल हो गया। मौके पर पहुॅची पुलिस घायल चालक कमलेश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा दूसरे चालक हिरासत में ले लिया।
