संत दिव्य मुरारी बाबू की शोभायात्रा निकाली गई
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_52.html
मुॅंगराबादशाहपुर (जौनपुर) मुहल्ला गुडाही में स्थित लक्ष्मण बाग से संत दिव्य मुरारी बाबू की शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा नगर के मध्य माॅं काली मंदिर में पहुंचकर माॅं के दरवार में माथा टेका । माॅं के जयकारो से मंदिर परिसर गूंज उठा । उसके उपरान्त चैराहे पर चक्रमण करने के पश्चात सृष्टि पैलेस में पहुंचकर समाप्त हुआ । शोभा यात्रा में श्रद्धालु गाजे बाजे के व धोडे के साथ संकीर्तन करते हुए वल रहे थे । संत जी के रथ को श्रद्धालु जगह जगह रोक कर उनकी आरती उतारी । आयोजक चेयर मैन कपिलमुनि सहित उनके परिजन श्री मद् भागवत पुस्तक सिर पर रखे हुए थे । आयोजक ने बताया आठ दिवसीय श्री मद् भागवत कथा का आयोजक सृष्टि पैलेस पर आयोजित किया गया है जो 8 जुलाई से सायं 6 बजे से रात्रि नौ बजे तक रोजाना चलेगा । मुख्य रूप से अश्वनी कुमार गुप्त हदय नारायण मुन्ना विश्वामित्र राजकुमार पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त मनोज कुमार गुप्त विक्की कुमार गुप्त

