सेंध काटकर हजारों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_77.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के माधोपट्टी गांव में चोरों ने रात्रि में एक जनरल स्टोर्स की दुकान में सेंध काटकर तीस हजार रूपये नकद तथा तीन हजार रूपये के सामान उठा ले गये। घटना की सूचना जफराबाद पुलिस को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी सागर सिंह रेलवे लाइन के निकट जनरल स्टोर्स की दुकान है। बताया जाता है कि चोरों ने सागर सिंह के जनरल स्टोर्स की दुकान में बीतीरात्रि सेंध काटकर काउन्टर के ड्राल में रखा तीस हजार रूपया नकद तथा तीन हजार रूपये मूल्य के सामान उठा ले गये।
जानकारी के अनुसार उक्त गावं निवासी सागर सिंह रेलवे लाइन के निकट जनरल स्टोर्स की दुकान है। बताया जाता है कि चोरों ने सागर सिंह के जनरल स्टोर्स की दुकान में बीतीरात्रि सेंध काटकर काउन्टर के ड्राल में रखा तीस हजार रूपया नकद तथा तीन हजार रूपये मूल्य के सामान उठा ले गये।

