जामा मस्जिद में पूरी हुई तराबीह
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_24.html
जौनपुर। नगर के मोहल्ला अहमद खां मण्डी में स्थित जामा मस्जिद में बीती रात तराबीह पूरी हुई जहां मस्जिद के इमाम सलमान ने एक तकरीर करते हुये लोगों से इस पाक महीने में रोजे रखने के साथ अपने आपको हर बुराई से बचाने की अपील किया। साथ ही कहा कि लोगों को अपने पास पड़ोस में भाईचारे अैर मेल मोहब्बत से रहना चाहिये, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो। तभी समाज में शान्ति स्थापित होगी। अन्त में देश की तरक्की व अमन चैन तथा खुशहाली की दुआ की गयी। इस अवसर पर मो. आले, रियाजुल हक, साहेब खां, मुन्नू, शादाब, मुशीर आदि उपस्थित रहे।
