बीएसए के खिलाफ की गयी शिकायत की जांच शुरू
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_65.html
जौनपुर। हिन्दुस्तान मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव वकार हुसैन द्वारा 25 फरवरी 2015 को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से की गयी लिखित शिकायत को संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी ने संज्ञान में ले लिया है। यही कारण रहा कि उन्होंने परमहंस सिंह यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की गयी शिकायत की जांच के संदर्भ में कार्यवाही शुरू कर दिया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने शिकायतकर्ता से लिखित रूप से कहा कि शिकायतों के पुष्टि के सम्बन्ध में जो भी साक्ष्य, अभिलेख, गवाह आदि उपलब्ध हों, उसे सुविधानुसार प्रस्तुत किया जाय।
