विधि विधान से स्थापित हुई महावीर हनुमान की प्रतिमा
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_89.html
जौनपुर। नगर से सटे सैदनपुर गांव में पत्थर के नक्काशीदार नवनिर्मित मन्दिर में वैदिक मंत्रोच्चार व भ्रमण के पश्चात महाबली हनुमान जी की प्रतिमा शुक्रवार को विधि विधान से स्थापित कर दी गयी। पुरूषोत्तम मास में मूर्ति स्थापना शुभ माना जाता है, इसलिये बजरंग बली की मूर्ति स्थापना अभिमन्यु यादव ने अपने माता, पिता सहित पूर्वजों की याद में बनवाया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुये जो हाथी, घोड़ा, बैण्ड, बाजे के साथ मूर्ति लेकर पालपुर, मदारपुर, दुर्गातारा, फूलपुर, चांदपुर होते हुये सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां भक्तों ने हनुमान जी की मूर्ति पर धूप, दीप, माला, फल, मिष्ठान आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन किया और इस नेक कार्य के लिये अभिमन्यु यादव सहित उनके परिजनों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर समाजसेवी भोला यादव, प्रकाश यादव, बबलू यादव, संजय मौर्य, विजय यादव, शशिकान्त यादव एडवोकेट, लवकुश यादव, राजेश यादव मुन्नू, करिया यादव, हरदी राम यादव, दशरथ यादव, शील चन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

