प्रेमी युगल की पंचायत ने मंदिर में करायी शादी
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_4.html
खेतासराय (जौनपुर)।प्रेमी युगल के इश्क का भण्डा फूटते ही पंचायत ने दोनों
को एक सूत्र में बंधने को मजबूर कर दिया।लडकी नाबालिग होने के बावजूद भरी
पंचायत में प्रेमी युगल की शादी करने का फरमान जारी कर दिया गया।फिर बुधवार
को देर शाम बादशाही स्थित शिवमंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी
गयी।क्षेत्र में इसकी जबरदस्त चर्चा रही।
> सरवरपुर गांव के एक युवक का थोडी दूर स्थित दूसरे गांव की एक 16 वर्षीय लडकी से प्रेम चल रहा था। चर्चा है कि इस दौरान दोनों के प्यार की निशानी लडकी के पेट में पलने लगा।परिजनों को जानकारी होने पर लोक लाज की डर से उस पाप की निशानी को किसी प्राइवेट डाक्टर से गिरवा दिया गया।मामला जब चर्चाओं में आया तो बुधवार को गांव के बाहर एक बगीचे में पंचायत बुलाई गयी।जिसमें दोनों गांवों से भारी संख्या में लोग रहे।
> घंटो चली पंचायत के बाद दोनों को एक सूत्र में बांधे जाने का निर्णय लिया गया ।इस पर दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी सहमति जतायी।फिर प्रेमी युगल की बादशाही स्थित शिवमन्दिर में शादी करा दीसगयी।
> सरवरपुर गांव के एक युवक का थोडी दूर स्थित दूसरे गांव की एक 16 वर्षीय लडकी से प्रेम चल रहा था। चर्चा है कि इस दौरान दोनों के प्यार की निशानी लडकी के पेट में पलने लगा।परिजनों को जानकारी होने पर लोक लाज की डर से उस पाप की निशानी को किसी प्राइवेट डाक्टर से गिरवा दिया गया।मामला जब चर्चाओं में आया तो बुधवार को गांव के बाहर एक बगीचे में पंचायत बुलाई गयी।जिसमें दोनों गांवों से भारी संख्या में लोग रहे।
> घंटो चली पंचायत के बाद दोनों को एक सूत्र में बांधे जाने का निर्णय लिया गया ।इस पर दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी सहमति जतायी।फिर प्रेमी युगल की बादशाही स्थित शिवमन्दिर में शादी करा दीसगयी।

