ब्राहमण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष बने तपन चौबे
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_463.html
भदोही। राष्टीय युवजन सभा राष्टीय अध्यक्ष भृगुवंशी की ओर से तपन चौबे को ब्राहमण युवजन सभा का भदोही जिला का अध्यक्ष बनाया गया है। इसका अनुमोदन प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडेय और आदर्श दीपक मिश्र की ओ से किया गया था। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजीव मिश्र की ओर से दी गयी है। तपन के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर ब्राहमण सभा के युवजनों में खुशी व्याप्त है।

