समाजसेवी ने भोलानाथ ने रामकथा में चढ़ायी दक्षिणा
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_891.html
भदोही। जिले के मोढ़ स्थित लाल हनुमान शिव मंदिर पर अधिमास के दौरान चल रही पांच दिवसीय श्रीराम कथा में शनिवार को समाजसेवी भोलानाथ शुक्ल भी पहुंच कर कथा का श्रवण किया। इसके बाद कथावाचन धनेश्वर पंडित का माल्यार्पण किया। बाद में उन्होंने ग्यारह हजार रुपये की दक्षिण चढ़ायी। इस दौरान सोलर लाइट देने की घोषणा की। इस दौरान कैलाश नाथ दूबे, जगदीश नारायण दूबे, चिंतामणि दुबे, हीरामणि दूबे, धीरेंद्र दूबे, पंकज श्रीवास्तव, संतोष कुमार जायसवाल, बैकुंठ नाथ, भोले दुबे और मुरारी मौजूद थे।

