भदोहीः मोढ़ में तालाब बनी सड़क, सपा विधायक ने लिया जायजा

भदोही। जिले के मोढ़ बाजार की त्रिमुहानी की सड़क तालाब में तब्दील  हो गयी थी। बाजार के लोगों ने इसे लेकर रविवार को सड़क जाम करने का फैसला किया था। इसे लेकर शनिवार को मीटिंग बुलाई गयी थी। जब इसकी खबर सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को लगी तो वे मोढ़ बाजार पहुंच गए। उन्हांेने सड़क का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी भदोही प्रकाश बिंदु से बात की। उन्होंने कहा कि आप लोग चक्का जाम मत करिए हम यहां नाली बनया कर इस समस्या का समाधान हमेंशा के लिए कर देंगे। बस आप लोग एक लिखित प्रार्थना पत्र दीजिए।
बाजार के लोगों का गुस्सा और हुजुम को देखकर विधायक समझ गए की यहां की आम जनता इस समस्या से परेशान है। उन्होंने कहा कि हमें खुद तकलीफ है कि आप इस जलजमाव के बीच कैसे रह रहे हैं। पूरी सड़क तालाब बन गयी है। जहां यह समस्या है वहां यूनियन बैंक, डाक खाना और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जिससे भीड़ भाड़ रहती है। इस विधायक ने कहा कि आप लोग सड़क चैडीकरण और नाली का प्रस्ताव बनवा कर दे ंहम इस समस्या का समाधान हमेंशा के लिए निकाल देंगे। विधायक ने सीधे जिलाधिकारी से बात की तो डीएम ने विधायक से वादा किया है कि हम इस समस्यायय का समाधान जल्द निकाल लेंगे। डीएम ने लोगों से जाम न करने का आग्रह किया। बाद में विधाक के जाने के बाद मौके पर एसडीएम भदोही और सीओ पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर इस समस्या का समाधान करने का आदेश दिया। इस दौरान पंकज श्रीवास्तव, हीरामणि यादव, हरिओम श्रवण कुमार, दया तिवारी, उपेंद्र दूबे, श्यामूसिंह, धीरेंद्र दुबे, संतोष कुमार, बालकृष्ण द्विवेदी, सत्यम पांडेय, कृष्ण कुमार सोनकर, बच्चा मोदनवाल, महेश जायसवाल, सुरेश चैरसिया और काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 

Related

पुर्वान्चल 444421192169112542

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item