काशी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, टूटा रहा घाटों का संपर्क
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_546.html
काशी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय
जल आयोग की रिपोर्ट के तहत नदी में 72 सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया
है। गंगा की धारा में बहाव भी बहुत तेज है। ऐसे में नदी में सिर्फ मोटर बोट
ही चल रही हैं। वहीं, घाट की सीढ़ियां डूब गई हैं, जिससे घाटों का
एक-दूसरे से संपर्क भी टूट गया है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को गंगा में दो
सेंटीमीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया था, लेकिन रविवार को जलस्तर बढ़कर 72 पर
पहुंच गया है। घाट की सभी सीढ़ियां डूब चुकी हैं। ऐसे में एक घाट से दूसरे
पर जाने के लिए लोग दीवारों का सहारा ले रहे हैं। वहीं, कमर तक पानी भरने
से घाट के किनारे रहने वाले लोग परेशान होने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि लोग अभी से ही सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने की
तैयारी में जुट गए हैं। गंगा में बढ़ाव के चलते शीतला घाट का वह मंच भी डूब
गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठकर कर गंगा आरती देखी
थी। वहीं, घाट के किनारे दुकान लगाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही
है।