धरती पर हरियाली विखेरना ही मेरा मकसद : हनुमान सिंह

जौनपुर। अध्यक्ष,उ0प्र0,कृषि अनुसंधान परिषद हनुमान प्रसाद सिंह  की अध्यक्षता में जनपद के कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,वन विभाग,उद्यान विभाग,पशुपालन विभाग,मत्स्य विभाग,गना विभाग,कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा,भूमि संरक्षण एवं कृषि रक्षा विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक निरीक्षण भवन में आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभी विभागो को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी किसानों को विभाग द्वारा दी जारी सभी सुविधाये पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 एस0एन0सिंह ने बताया कि जिले में मिनी कामधेनू एवं कामधेनू योजना के तहत पशुपालको को बढ़ावा दिया जा रहा है। सहकारिता विभाग वी0के0सिह द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 204 समितियॉं है,जिसमें से 165 समितियों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अर्न्तगत रू0 05.00 लाख प्रति समिति की दर से कुल रू0 825.00 लाख का राजकीय ऋण प्राप्त है,जिससे पी0सी0एफ0 के माध्यम से उर्वरक एवं बीज की आपूर्ति समितियों के कराते हुये कृषको को उर्वरक बीज नगद उपलब्ध कराया जाता है। जनपद में उर्वरक की उपलब्धता बनी हुई है। अध्यक्ष द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा डा0 सुरेश कन्नौजिया को निर्देशित किया गया कि बरबरी बकरी पालन,मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन पर विशेष बल दिया जाये,जिससे कृषको को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। गन्ना विभाग के द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 05 हेक्टेयर में आधार पौधशाला स्थापित कराई गई है,जिसमें कुल 35 किसान लाभान्वित हुये। कृषको को शोध केन्द्र से बीज लाने पर 15.00 रू0 प्रति कु0 एवं 07.00 रू0 प्रति कु0 प्राथमिक पौधशाला से लाने पर ढुलाई के लिये दिया जाता है। बीज एवं भूमि उपचार पर रू0 500.00 प्रति कु0 एवं पेड़ी प्रबंधन पर रू0 550.00 प्रति हे0 अधिभार दिया जाता है। उद्यान विभाग द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्षाकालीन में जनपद जौनपुर को मिशन योजना के अर्न्तगत आम के 10 हे0,अमरूद के 10 हे0,ऑंवला के 05 हे0 एवं केला के 42 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्यो के सापेक्ष कृषको का चयन कर बाग़ रोपण का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अर्न्तगत औषधीय पौध रोपण एलोवेरा 10 हे0,अश्वगंधा 10 हे0 एवं कालमेंघ 10 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है,लक्ष्यो के सापेक्ष कृषको का चयन कर लिया गया है। भूमि संरक्षण द्वारा जनपद में कुल बीहड़ एवं ऊसर क्षेत्रो में 1140 हे0 की भूमि को कृषि योग्य भूमि बनानें के लिये भूमि सेना योजना के अर्न्तगत,का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अध्यक्ष द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि लक्ष्यो के सापेक्ष भूमि को कृषि योग्य बनाने हेतु योजना का क्रियान्वयन शतप्प्रतिशत किया जाये,जिससे कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल में वृद्वि हो। रक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी विकासखण्डो में जैविक कीटरसायनो/ दवाओं पर 75 प्रतिशत का अनुदान ट्राइकोडर्मा,वेवेरिया वेसियाना एवं नीम आयल आदि पर दिया जा रहा है। कीटनाशी रसायनों पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि जो भी किसान भाई दवा छिड़ंकने वाली मशीन क्रय करना चाहते है,वे जनपद की किसी भी दुकान से आई0एस0आई0 मार्का का मशीन खरीद सकते है,और उसका बिल और आवश्यक कागजात कृषि रक्षा अनुभाग में जमा कर अनुदान प्राप्त कर सकते है। वन विभाग के द्वारा बताया गया कि जनपद में सामाजकीय वानकीय प्रभाग द्वारा वर्ष 2015 में वर्षाकाल में कुल 217 स्थानो पर 500 हे0 में वृक्षारोपण का कार्य होना है,जिसमें कुल 325000 पौधे रोपित किये जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य विभागो द्वारा कुल 700 हे0 क्षेत्रो मे करीब 350000 पौधे का रोपण किया जाना है। आज दिनांक 20.07.2015 तक विभागीय वृक्षारोपण 277 हे0 में करीब 180000 पौधे रोपित किये जा चुके,जिसमें 20 प्रतिशत फलदार पौधे रोपित किये जा चुके है। जनपद में स्थित विभिन्न विभागीय पौधशालाओ में करीब 940000 पौधे विभिन्न प्रजातियों के है। पौधशालाओ में उपलब्ध पौधो का उपयोग विभागीय वृक्षारोपण में किया जा रहा है। इन पौधशालाओ से कृषको को सःशुल्क पौधो की बिक्री जा रही है। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय द्वारा बताया गया कि जनपद में उर्वरक एवं बीज की कोई कमी नही है। उर्वरक के पर्याप्त भण्डार उपलब्ध है। कृषि विभाग की समस्त योजनाओ में लाभ प्राप्त करनें हेतु कृषक भाइयों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण हेतु 1800-200-1050 पर मिस्ड काल करके या वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट यूपी एग्रीकल्चर डाट काम पर पंजीकरण करा सकते है। अन्त मे अध्यक्ष,उ0प्र0,कृषि अनुसंधान परिषद हनुमान प्रसाद सिंह  द्वारा सभी विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि योजनाओ का लाभ शत-प्रतिशत कृषको को दिया जाय। उन्होने वन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में वृक्षारोपण शत-प्रतिशत कराया जाय। पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार इस वर्ष किसान वर्ष के रूप में मना रही। सरकार किसानों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाये चला रही है। कल कारखाना से उत्पादन होने वाले सामानो तथा किसानों द्वारा पैदा की गई वस्तुओ के मूल्यो में समानता होनी चाहिये। किसान दो फसली खेती करनें पर ही लाभप्रद रहेगा।                      
                   

Related

खबरें जौनपुर 9050418957865397357

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item