समस्याओं को लेकर भाकियू ने ब्लाक पर किया धरना प्रदर्शन

 मुॅंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने किसानो तथा जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर  धरना प्रदर्शन किया । डी0 एम के नाम व सूत्रीय मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी को सौपा । मांग पत्र में मांग किया कि नहरो में पानी उपलब्ध कराया जाए गुलरा से छनेहता बस्ती के बीच में नहर पर पुल बनवाया जाए ताकि दोनों गांव के लोग आ जा सके मुॅंगराबादशाहपुर के एस बी0 आई शाखा का स्थानांतरण पुराने स्थल से न किया जाए तथा इसमे षडयंत्र के तहत संलिप्त शाखा प्रबन्धक को यहां से तत्काल हटा दिया जाए । ताकि ग्राहकों को शाखा स्थानांतरण से होने वाली परेशानी से बचाया जा सके । सस्ते दरो पर खाद - बीज उपलब्ध कराया जाए किसान पेंशन 15 सौ रूपया किया जाए धान रोपाई के समय किसानों को विद्युत आपूर्ति कम से कम 16 धण्टे किया जाए आदि मांगो को तत्काल निस्तारित किया जाए । अघ्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष बाबू राम पटेल ने चेतावनी के लहजे में कहा कि यदि प्रशासन ने मांग पत्र को अनदेखी किया तो दूसरे परिणाम गम्भीर होगे । और एस बी0 आई शाखा मुॅगराबादशाहपुर को किसी भी कीमत पर स्थान्तरण नही होने देगे । इसके लिए यूनियन के कार्यकर्ता आर पार की लडाई लडनें को तैयार है संचालन धर्मराज पटेल ने किया मुख्य रूप् से शिवप्रसाद सिंह खालिक अहमद महादेव यादव उषापाल हेरावती राम सनेही धर्मा देवी राम किशोर मनाका देवी आदि थे ।

Related

खबरें जौनपुर 6803581152154347179

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item