गरीबों में बांटी गयी भोजन
https://www.shirazehind.com/2015/07/blog-post_92.html
मुॅगराबादशाहपुर (जौनपुर)। सिपाह मोहल्ला स्थित मदरसा पर रमजान महीना के पवित्र अवसर पर फूलपुर निवासी डा0 सिराजुददीन की तरफ से भोजन से सम्बन्धित 20 किट गरीब वर्गो में बांटी गयी । आयोजक डी0 सिराजुददीन ने कहा पडोसियों व कमजोर वर्ग की सेवा व सहायता करना सच्ची इबादत हैं । शुक्रगुजार मालिक का होना चाहिए जिन्होने दान पुण्य करने का अवसर दिया हैं । ऐसे अच्छे कार्यो में हर लोगो को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए । संचालन गुलाब मौर्या ने किया । मुख्य रूप् से अब्दुल सलाम अंसारी अरशद रिजवान अहमद शहनवाज खान मो0 परवेज राइन मो0 नदीम दिलसाद फैज शदाम आदि थे ।

