जनाब...यह सड़क है डालर नगरी की!

  जांच में जिलाधिकारी भी जता चुके हैं हैरानी
करोड़ों का राजस्व देने वाली कार्पेट सिटी बदहाल

भदोही 17 जूलाई। दुनिया में कार्पेटसिटी यानी कालीन नगरी के नाम से विख्यात भदोही शहर की आंतरिक सड़कों की हालत खस्ता है। इसे डालर नगरी के नाम से भी जाना जाता है। देश को यह नगर करोड़ों का राजस्व कालीन निर्यात से दिलाता है। लेकिन यहां पहुंचने पर भदोही की जो सुंदर कल्पना दिमाग में रहती है वह जमीनी हकीकत देखने के बाद फुर्र हो जाती है। भदोही के जिलाधिकारी प्रकाश विन्दु भी इस हकीकत से रुबरु हो चुके हैं। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग पर चल रहा ओवरव्रिज निर्माण शहर को और इंदिरा मिल को नरक में तब्दील कर दिया है। कालीनों की खरीद को आने वाले विदेशी वायर यहां की हालत देख कर दंग रह जाते हैं। आखिरकार मुंह से निकल आता है चैकिए नहीं जनबा यह डालर नगरी है।
शहर के इन्दिरा मिल चैराहा, लिप्पन चैराहा, सिविल लाइन्स की अत्यधिक खराब है। आप चार पहिए वाहन से ही गुजर सकते हैं। इस बरसात के मौसम में आप जिन स्थानों का जिक्र किया गया है वहां से आप गुजर नहीं सकते हैं। स्थिति बेहद खरब है। सड़क तालब बन गयी है। उसमें भारी जल भराव है। कीचड़ जैसी समस्या आम बात है। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों अपने निरीक्षण में बेहद नाराजगी जतायी थी। अभियंता लोक निर्माण को हिदायद दे डाली कि प्रत्येक दशा में दो दिन के भीतर ठीक कराकर आवागमन योग्य बनाये जाने का निर्देश दिया था। सड़को के बदहाली स्थिति से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है, इस क्रम जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अपर अभियन्ता को निर्देश दिया कि ओवर ब्रिज निर्माण होने तक इन्दिरा मिल चैराहा सड़क के किनारे आवगमन योग्य लेन बनाये जाये जिससे वाहन के आने जाने के साथ आने-जाने वाले आम जन का समस्या से निजात मिल सके। अब यह देखना है कि अपनी चाल और ढाल में निढाल लोकनिर्माण विभाग पर इसका असर दिखता है भी या नहीं। यह तो वक्त बताएगा। बहरहाल इस बरसात के मौसम में विभाग पर कोई असर दिखने वाला नहीं है। सड़कों की बदहाली का आलम पूरे जिले का यही है।

Related

पुर्वान्चल 3441794834386575890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item