D.M ने किया विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/07/dm_11.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी मुख्य अतिथि द्वारा
आज 9 बजे मुख्य चिकित्सालय के प्रंागण में विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम
का उद्घाटन किया। 11 जुलाई 2015 से 24 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस मनाये
जाने हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा
अधीक्षिका, महिला चिकित्सालय के देख-रेख मुख्य चिकित्सालय में हुआ तथा
जिलाधिकारी ने विश्व जनसंख्या दिवस की गाडी को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना
किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय
कार्यक्रमों के अन्तर्गत विशेष रुप से पुरूष नसबन्दी (एन0एस0वी0) एवं महिला
नसबन्दी आई0यू0सी0डी0, पी0पी0आई0यू0सी0डी0 तथा बच्चों में होने वाली छः
जानलेवा बीमारी से बचाव, गर्भवती महिलाओं का समय-समय पर टीकाकरण, तथा
बच्चों का टीकाकरण, एच0आई0वी0 रोग से बचाव, गर्भवती महिला का खून-पेशाब तथा
वजन के विषय में बताया। इस कार्यक्रमों के तहत आज मरीजों को देखा गया
जिसमें महिला नसबन्दी में 2 लोग, कापर-टी/आई0यू0सी0डी0 में 6, निरोध
प्रयोगकर्ता में 54, ओरल पील्स प्रयोगकर्ता में 39, पैथोलाजीकल जॉच में
162, एच0आई0वी0/एड्स के विषय में 38 तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में
काउसलिंग 30, प्रसवों की संख्या 13, 0 से 1 वर्ष के बच्चों की टीकाकरण
संख्या 19, ओ0पी0डी0 मरीज की संख्या 148 रही। इस कार्यक्रम को मुख्य
चिकित्सा अधीक्षिका डा0लिली श्रीवास्तव, सहायक शोध अधिकारी अंगत प्रसाद
शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पी0एन0सिंह के द्वारा कार्यक्रम का
सम्पादित कराया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 लिली
श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष, पूर्व जिला स्वास्थ्य शिक्षा
एवं सूचना अधिकारी डा0 एस0के0श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक
एन0एच0एम0 सत्यव्रत त्रिपाठी, उप जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी देवेन्द्र
कुमार सिंह, सहायक शोध अधिकारी अंगद प्रसाद शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा
अधिकारी पी0एन0 सिंह उपस्थित रहें।
