
बिहार
विधानसभा चुनाव 2015 में बिहार की भविष्य निति सुयोग्य एवं कर्मठ व जुझारू
व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने के संबध में अनुरोध समाजिक चेतना अभियान बिहार
में आगामी 26 अगस्त 1 सितंबर तक अभियान चलेगा इस अभियान के कर्मठ संयोजक
परमानंद शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शायद देश में सभी को
ज्ञात है कि सम्राट अशोक की यह दिव्य भूमि अपने प्रचंड प्रताप को खोकर
अपमान, दुर्दशा, बदहाली, गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी एवं निर्लज्जता का
पर्याय बन गई है । कहना नहीं होगा, अपने इस पतन से हम सभी अहात है । इस समय
अब यह बहस का समय नहीं है कि स्थिति का कौन जिम्मेदार है । हम इस पचडे में
पडना नहीं चाहते हैं । आज समय आ गया है बिहार में परिवर्तन लाने का, अपने
गौरवशाली राज्य को बदहाली से बचाने का तथा समाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक
पतन को रोकने का । आगे श्री शर्मा ने बताया कि हमारे दार्शनिक एवं समाजिक
चेतना अभियान के प्रेरणा श्रोत विनय कुमार सिंह ( आई, पी. एस ) का
मानना है कि बिहार को इस गर्त से निकालने के लिए खास कर युवा पीढी को आगे
बढकर निम्नलिखित सुझावों पर विचार करना ही होगा, अगर वह चाहते हैं की उनका
जीवन सुखमय बने। तो कुछ करना होगा ।