आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किये गये सालिक राम

मुंगराबादशाहपुर। पंवारा में स्थित पूर्व माध्यमिक विघालय में रिटायर प्रधानाध्यापक व उ0 प्र0 प्रा0 शि0 स0 के प्रदेश अध्यक्ष सालिक राम पटेल को आयोजित स्वागत व सम्मान समारोह में आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया इस अभूतपूर्व सम्मान समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्र छात्राओं में आंचल अंशू पूजा किर्ती अन्तिमा गरिमा व प्राची आदि ने अपने गुरू जी के सम्मान में दिल को छूने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया पेश दाण्डियाॅं नृत्य स्वागत गीत कौवाली देश भक्ति व धार्मिक गीतों ने समारोह में समा बाॅंध दी समूचे ब्लाक के परषदीय स्कूलों के शिक्षक शिक्षक नेता तथा विभिन्न जिलो के शिक्षक नेता भारी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे शिक्षक सहित ग्रामीण महिलाओं ने भी उपहार भेट कर उन्हें सम्मानित किया बेदाग लगभग 35 वर्ष तक उक्त विधालय में अध्यापन कार्य तथा विघालय परिसर को हरा भरा बनाये रखने में पौधा रोपण का कार्य की तारीफ कार्यक्रम के अन्तिम समय तक उनकी होती रही सात धण्टे चले कार्यक्रम को दो सत्रों में बाॅंटा गया था कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रधान राजेश दूबे तथा दूसरे सत्र अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम शिरोमणि यादव नें किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य व वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार गुप्त तथा विशिष्ठ अतिथि प्रबन्धक राजाराम सरोज रहे शिक्षका अहतुलमन निशा द्वारा प्रस्तुत सत्यम शिवम् सुन्दरम् गीत को लोगो ने सराहा दो दर्जन से अधिक वक्ताओ ने अपने विचार रखे वक्ताओ ने एक स्वर से कहा शिक्षक के रूप  में सालिक राम पटेल ने जो आदर्श कर्तव्य निष्ठता व ईमानदारी का परिचय दिया है वह शिक्षा जगत में एक मिशाल है आदर्श शिक्षक बनने में वह अचूक मंत्र है कप्तान दूबे व मनोज दूबे द्वारा प्रस्तुत देवी गीत व  कजरी सुन तालियों की गडगराहट से परिसर गूॅंज उठा कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ शर्मा ने किया आयोजक प्रधानाध्यापक विजय कनौजिया ने आगुन्तरो के प्रति आभार ज्ञापित किया मुख्य रूप से बालेदिन यादव कामरेड जयप्रकाश सिंह सुभाष पटेल कल्पनाथ गुप्त रामनाथ यादव पुष्पा पाल पांचूराम रमेश विजय पाल सुमन जायसवाल प्रीति सोनी डा0 धरमसिंह राजीव रत्नम तिवारी अजीत सिंह टी0 एन यादव संजय मिश्रा छेदीलाल जायसवाल बृजेश आदि थे ।

Related

news 8913492495808005072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item