बस में सवार छात्राओं पर छींटाकसी, विरोध पर चालक को पीटा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_132.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के संदहा गांव में आज दोपहर
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से स्कूल से बस से वापस लौट रही छात्राओं पर
गाँव के चार मनचलों ने छींटाकसी की। विरोध करने पर मनचलों ने चालक को
पीटकर ज़ख़्मी कर दिया। प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में
लगी है। बताया जाता है कि दोपहर मानीकलां बाजार स्थित वकील नज़ीर गर्ल्स
इंटर कॉलेज की बस स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद छात्राओं को लेकर बस
संदहा गांव जा रही थी।गाँव में ही चार युवकों ने बस में सवार लड़कियों पर
छींटाकसी करने लगे। चालक मोहम्मद तबरेज़ ने यह कहते हुए विरोध किया कि आपके
घर में भी बहन बेटियां होंगी। चालक की ये बात मनचलों को नागवार गुजरी और
उन्होंने चालक को जमकर पीट दिया। सूचना पाकर कॉलेज प्रबंधक और छात्राओं के
परिजन मौके पर पहुँच गये। चालक को मानीकलां निजी अस्पताल में उपचार के लिये
भर्ती कराया गया है। प्रबंधक वकील अहमद ने एक नामजद समेत ४ लोगों के खिलाफ
तहरीर दी है। सब इंस्पेक्टर मेराज अहमद खान ने बताया की तहरीर मिली है ।
जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

