अपने कर्तव्य पालन से समाज और देश की प्रगति में दे सकते हैं : प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल

जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन पर कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अमर शहीदों और सेनानियों को नमन करते हुए उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें और बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जिन महापुरुषों ने हमें आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया आज हम उनके बताये मार्ग पर जीवन पर्यन्त चलने का संकल्प लें। महात्मा गांधी जी ने हमें सत्य-अहिंसा का मार्ग दिखाया। अपने जीवन में इसे उतार कर हम भारत को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। 1947 से चली आजादी की इस यात्रा में हमने बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा के प्रसार में विश्वविद्यालय  समाज में लाइट हाउस की तरह है। हमें इस देश के युवाओं को एक रोशनी दिखानी है जिससे वे आगे अपनी समस्त बाधाओं को पार कर सकें।
उन्होंने कहा कि आज सूचना-प्रौद्योगिकी ने बड़ी तेजी से हमें पूरी दुनिया से जोड़ा हैं। जैसे-जैसे हमें नई सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं वैसे ही हमारी अपेक्षाएं भी बदल रही हैं। सामाजिक संरचना-आर्थिक परिदृश्य सभी कुछ बहुत तेजी से बदलाव की ओर है। इन अपेक्षाओं के अनुरूप विश्वविद्यालयों को भी तैयार होना होगा। आज विश्वविद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी आज पुरानी पीढ़ी को नेतृत्व दे रही है। इसलिए उच्च शिक्षा के प्रसार में विश्वविद्यालयों से बहुत अपेक्षाएं हैं। हमें इन उम्मीदों-अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा तथा अपना सर्वोच्च देना होगा। अपने कर्तव्य पालन से हम विश्वविद्यालय, समाज और देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
संबोधन के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने 22 पूर्व सैनिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा. वीके पाण्डेय, वित्त-अधिकारी एम.के. सिंह, उपकुलसचिव संजय कुमार सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related

news 290134573686023544

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item