
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक भारत सिंह यादव के दिशा निर्देशन में चलाये गये धरपकड़ अभियान के क्रम में मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने लड़की को अगवा करने वाले युवक को हरियाणा से गिरफ्तार कर यहां लाकर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार धारा 363, 366 भादंवि का वांछित अभियुक्त राहुल तिवारी पुत्र धनंजय तिवारी निवासी दरियावां थाना सरायममरेज जनपद इलाहाबाद एक लड़की को लेकर फरार चल रहा था। इस संदर्भ मतें लड़की के परिजनों की तरफ से स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक विद्यामणि तिवारी कर रहे थे कि इसी दौरान सूचना मिली कि अभियुक्त का लोकेशन हरियाणा के फरीदाबाद में है। इस पर मुंगरा पुलिस ने हरियाणा जाकर अपहृता को बरामद करते हुये अभियुक्त राहुल तिवारी को पकड़ लिया। दोनों को जौनपुर लाया गया जहां आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।