बोल बम कांवरिया संघ ने कराया भण्डारा
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_744.html
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ के तत्वावधान में बीते 1991 से लगातार चलाया जा रहा भण्डारा इस वर्ष भी किया गया जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के अहियापुर मोड़ पर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के पवित्र प्रांगण में आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजन-अर्चना हुआ जिसके बाद शुरू हुये भण्डारे में भक्तों की सैलाब उमड़ पड़ा। यह कार्यक्रम देर रात 2 बजे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिपुरारी बम, सुधीर साहू, राजन बम, संजय कुमार, पप्पू अग्रहरि, अशोक गुप्ता, संजय जायसवाल, राम प्रसाद जायसवाल, शिव कुमार, संदीप कुमार, राजेश सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।