फुटपाथ तोड़ मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_386.html
शाहगंज (जौनपुर): नगर पालिका परिषद ने सोमवार को घासमंडी रोड पर बने
फुटपाथ को तोड़कर मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू किया है। अब इस मार्ग पर
आवागमन सुगम हो जाएगा।
घासमंडी चौक पर नगर पालिका परिषद ने सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाया था। मार्ग के दोनों ओर बने इस फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया जिससे इसकी उपयोगिता प्राय: समाप्त हो गई। फुटपाथ के चलते ठेला व मोटर साइकिल, साइकिल आदि सड़क पर खड़े किए जाने लगे। जिसकी वजह से जाम लगने लगा। इस जगह से लोग दिन भर जाम से जूझते नजर आते रहे। मार्ग के किनारे बने फुटपाथ को तोड़कर सड़क के चौड़ीकरण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे समय से करते चले आ रहे थे। अब प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए फुटपाथ को तोड़कर सड़क को चौड़ी करने का प्रयास शुरू किया है।
सोमवार की सुबह जेसीबी से फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू हुआ। मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के चौड़ीकरण से लोगों को यहां पर जाम से निजात मिल सकेगी।
घासमंडी चौक पर नगर पालिका परिषद ने सड़क के दोनों ओर फुटपाथ बनाया था। मार्ग के दोनों ओर बने इस फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया जिससे इसकी उपयोगिता प्राय: समाप्त हो गई। फुटपाथ के चलते ठेला व मोटर साइकिल, साइकिल आदि सड़क पर खड़े किए जाने लगे। जिसकी वजह से जाम लगने लगा। इस जगह से लोग दिन भर जाम से जूझते नजर आते रहे। मार्ग के किनारे बने फुटपाथ को तोड़कर सड़क के चौड़ीकरण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे समय से करते चले आ रहे थे। अब प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए फुटपाथ को तोड़कर सड़क को चौड़ी करने का प्रयास शुरू किया है।
सोमवार की सुबह जेसीबी से फुटपाथ को तोड़ने का काम शुरू हुआ। मार्ग पर आवागमन को सुगम बनाने के लिए सड़क के चौड़ीकरण से लोगों को यहां पर जाम से निजात मिल सकेगी।