युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया सांसद अनुप्रिया का जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_935.html
जौनपुर। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल आज जौनपुर पहुंची। यहां पहले से मौजूद अपना दल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज विक्रम ंिसंह के नेतृत्व भारी संख्या में कार्यर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। जब अनुप्रिया पटेल जौनपुर से सुल्तानपुर के लिए कुच किया तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने मोटर साईकिल जुलूस निकालकर अपना दल जिन्दा बाद का नारा लगाते हुए कुल्हनामऊ तक गये। इस मौके पर पप्पू माली राणा विश्व प्रताप सिंह अभिनव सिंह कुंवर विक्रम सिंह सिध्दू पलाश अहमद समेत भारी संख्या में अपना दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।