अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ , एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_941.html
जौनपुर। एसपी भारत सिंह यादव में निर्देश पर अवैध पटाखा फैक्ट्रियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए मालिक समेत भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है।आज सूबह थानाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव को सूचना मिला कि गुड़ाही मोहल्ले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो अवैध रूप से पटाखा बनाने वाला आरोपी अभियुक्त फिरोज पुत्र असरफ निवासी मोहल्ला गुडहाई थाना मु0बाद0 जौनपुर को उसके घर से 250 ग्राम पटाखा बनाने का मसाला व 15000 रूपये का तैयार शुदा पटाखा के साथ गिरफ्तारी कर उसके विरूद्व थाना मु0बाद0 पर मु0अ0स0 611/15 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 का मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने बाद उसे सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेज दिया गया।
