
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां उपस्थित सभी श्रोतागण भाव-विभोर हो गये। इस दौरान एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की लड़ी लग गयी जहां श्रोतागण पूरी रात भक्ति रस का आनन्द उठाते रहे। कोतवाली परिसर में स्थित ऐतिहासिक मंदिर के प्रांगण में भुवनेश्वर मोदनवाल व राजेश चैबे द्वारा आयोजित भजन संध्या में तबला पर संगत कर रहे अंकित मिश्रा ने अपनी अंगुलियों के जादू को खूब बिखेरा। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंजय सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।