झाडि़यां बन रही हादसे का सबब
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_73.html
जौनपुर। सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर तो लाखों-कराड़ो रुपये खर्च हो रहे हैं मगर सड़क की पटरियों की मरम्मत और उन पर उगी घास और झाडि़यों की सफाई के लिए लोक निर्माण विभाग के पास बजट न होने की बात कही जा रही है जबकि जर्जर पटरियां और उन पर उगी झाडि़यां अक्सर दुर्घटना का सबब बनती हैं। जिल के कई प्रमुख मार्ग की दोनों पटरियों पर बरसात के बाद पांच-छह फिट तक ऊंची झाडि़यां उगी हुई हैं। जिला मुख्यालय से जाने पर दाईं पटरी पर झाडि़यों के साथ ही पटरी को खोदकर मोबाइल कंपनियों ने जो केबल डाली है उससे नाली भी बन गई है और घास व झाडि़यों के चलते नाली दिखाई नहीं पड़ती। अक्सर वाहन सड़क से जब पटरी पर उतरते हैं तो उसमें धंस जाते हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने न तो मोबाइल कंपनियों पर पहले ध्यान दिया और न ही अब ध्यान दे रहे हैं। पटरियों के खाली न होने से पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। क्योंकि सड़क पर भारी वाहन चलते हैं। पैदल चलने वाले व साइकिल सवार पटरी पर झाघ्ी व घास के चलते नहीं उतर पाते। इससे अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं। ग्रामीण अंचलों की सघ्कों की हालत तो और भी खराब है क्योंकि सड़क भी जर्जर है ऊपर से पटरियां भी दुरुस्त नहीं हैं। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कहते है करीब 10 साल से पटरियों की मरम्मत और झाघ्ी घास की सफाई के लिए शासन से पैसा नहीं मिल रहा है। झाडि़यों की सफाई पर ही प्रति किलोमीटर 10 से 15 हजार रुपये का खर्च आता है जो लाखों-करोड़ो में पहुंच जाता है। पटरियों की मरम्मत व झाडि़यों की सफाई के संबंध में शासन स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।