माँ काली मन्दिर में भक्तों की बढ़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_755.html
मुंगराबादशाहपुर । माँ काली शक्ति पीठ तथा दुर्गा पूजा पण्डालों में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चन के लिए उमड़ पड़ी। माँ कालीजी के मन्दिर में श्रद्धालु माँ को चुनरी तथा प्रसाद नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चन किये। देर रात तक ध्वनि प्रसार यंत्रों द्वारा प्रसारित गीतों तथा महिलाओं द्वारा प्रस्तुत देवी गीत से मन्दिर परिसर गूंज उठा। विद्वान पण्डित संदीप महराज का कहना है कि भाव भक्ति के साथ मांगी गयी मनौती नवरात्र में माँ पूरा करती हैं। माँ के दरबार में कोई भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता।