हम सब मिलकर सामाजिक समरस्ता के साथ त्योहार मनायेंगे : D.M

 जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति के सदस्यो ने पानी, विद्युत, सड़क मरम्मत, सफाई आदि की मॉग की, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले त्योहार से अच्छी व्यवस्था इस बार दी जायेगी। हम सब मिलकर सामाजिक समरस्ता के साथ परम्पराओं के साथ त्योहार को मनायेंगे। सहायक अभि0लोनिवि को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कर दिया जायें। अधि0अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला को अभियान चलाकर सफाई एवं पानी की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। जिले में सभी नगर पालिका/नगर पंचायत अधि0अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि त्योहार के दिन सुअर, सुअरबाडो में ही रहें बाहर कदापि न निकलने पायें। पुलिस अधीक्षक ने सभी के सहयोग से त्योहार को मनाने की अपील किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शरदा दिनेश चौधरी, रवीन्द्र सिंह, हाजी मो0 तौफिक, सरदार बग्गा सिंह, अली मंजर डेजी, अनिल, परवेज, डा0 सकील, इन्द्रभानु सिंह इन्दु, शशांक सिंह रानू, असलम शेर खॉ, साजिद हमीद, कैलाश नाथ विश्वकर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंण्डन, पूर्व बार अध्यक्ष यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश यादव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी, सभी उपजिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

Related

religion 977101761149141684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item