काशी-हरिद्वार की तर्ज पर हुई राप्‍ती नदी की आरती, श्रद्धालुओं ने किया 1008 दीपदान

गोरखपुर. काशी में होने वाली मां गंगा की आरती की तरह मंगलवार को गोरखपुर में राप्‍ती नदी की आरती का आयोजन किया गया। प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से की गई इस आरती से पहले श्रद्धालुओं ने नदी में 1008 दीपों का दीपदान भी किया। मंगलवार शाम 4 बजे नदी किनारे आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद महंत आदित्‍यनाथ और संतकबीरनगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने भी हिस्‍सा लिया। इसी तरह रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में भी खिलाडियों ने दीपदान किया।
बतौर मुख्य अतिथि राप्ती नदी के तट पर पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा, ''लोग भूल जाते हैं कि उनके जीवन की अंतिम यात्रा इसी तट पर खत्‍म होती है। गंगा में निर्मलता तब तक नहीं आ सकती जब तक कि उसमें अविरलता न हो। नदी की गंदगी को धरती सोख लेती है, लेकिन जब इसकी मात्रा अधिक हो जाती है तो वह भी जवाब दे देती है। गंगा की सहायक नदियां राप्ती, आमी, गोरा, घाघरा और सरयू अगर स्वच्छ होंगी तो हमें इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से भी निजात मिल सकती है।''

Related

news 7756690287873012196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item