काशी-हरिद्वार की तर्ज पर हुई राप्ती नदी की आरती, श्रद्धालुओं ने किया 1008 दीपदान
https://www.shirazehind.com/2015/11/1008.html
गोरखपुर. काशी में होने वाली मां गंगा की आरती की तरह मंगलवार
को गोरखपुर में राप्ती नदी की आरती का आयोजन किया गया। प्रदूषण मुक्त
बनाने के उद्देश्य से की गई इस आरती से पहले श्रद्धालुओं ने नदी में 1008
दीपों का दीपदान भी किया। मंगलवार शाम 4 बजे नदी किनारे आयोजित किए गए इस
कार्यक्रम में बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ और संतकबीरनगर के सांसद शरद
त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया। इसी तरह रीजनल स्पोर्ट स्टेडियम में भी
खिलाडियों ने दीपदान किया।
बतौर मुख्य अतिथि राप्ती नदी के तट पर पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा, ''लोग
भूल जाते हैं कि उनके जीवन की अंतिम यात्रा इसी तट पर खत्म होती है। गंगा
में निर्मलता तब तक नहीं आ सकती जब तक कि उसमें अविरलता न हो। नदी की
गंदगी को धरती सोख लेती है, लेकिन जब इसकी मात्रा अधिक हो जाती है तो वह भी
जवाब दे देती है। गंगा की सहायक नदियां राप्ती, आमी, गोरा, घाघरा और सरयू
अगर स्वच्छ होंगी तो हमें इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से भी निजात
मिल सकती है।''
