इस बार की दीपावली जिला पंचायत सदस्यो और बीडीसी सदस्यो के लिए रही खास, खूब मिले मिठाई और उपहार

जौनपुर। इस बार की दीपावली नये जीते हुए जिला पंचायत सदस्यो और बीडीसी के लिए खास साबित हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और  ब्लाक प्रमुख पद के दावेदारो ने जमकर मिठाई पैसा और उपहार बाटा। हालत यह हो गयी कि एक एक बीडीसी सदस्यो को पचास किलो से अधिक मिठाई उपहार में मिले। खराब होने की डर से बीडीसी सदस्यो ने मिठाईयो को आसपास के लोगो में वितरित कर दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी धर्मापुर ब्लाक पर प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी ने मंगलवार को सभी बीडीसी सदस्यो के घर पहुंचकर दो किलो मिठाई 21 सौ रूपये और एक शाल उपहार में भेट किया। जब इस बात की जानकारी दूसरे प्रत्याशी को लगी तो वह भी प्रत्येक बीडीसी सदस्य को पांच पांच किलो मिठाई पांच पांच हजार रूपये और चमकीली पन्नी पैक एक गिफ्त भेट किया। उसके बाद से यह सिलसिला सभी ब्लाको के प्रमुख पद के दावेदारो ने बीडीसी सदस्यो को एक बढ़कर एक उपहार भेट किया। यही हालत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारो ने किया। सभी ने जिला पंचायत सदस्यो मिठाई रूपया और गिफ्ट भेट किया।


Related

news 2547763460059058313

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item