इस बार की दीपावली जिला पंचायत सदस्यो और बीडीसी सदस्यो के लिए रही खास, खूब मिले मिठाई और उपहार
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_725.html
जौनपुर। इस बार की दीपावली नये जीते हुए जिला पंचायत सदस्यो और बीडीसी के लिए खास साबित हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और ब्लाक प्रमुख पद के दावेदारो ने जमकर मिठाई पैसा और उपहार बाटा। हालत यह हो गयी कि एक एक बीडीसी सदस्यो को पचास किलो से अधिक मिठाई उपहार में मिले। खराब होने की डर से बीडीसी सदस्यो ने मिठाईयो को आसपास के लोगो में वितरित कर दिया।
सूत्रो से मिली जानकारी धर्मापुर ब्लाक पर प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी ने मंगलवार को सभी बीडीसी सदस्यो के घर पहुंचकर दो किलो मिठाई 21 सौ रूपये और एक शाल उपहार में भेट किया। जब इस बात की जानकारी दूसरे प्रत्याशी को लगी तो वह भी प्रत्येक बीडीसी सदस्य को पांच पांच किलो मिठाई पांच पांच हजार रूपये और चमकीली पन्नी पैक एक गिफ्त भेट किया। उसके बाद से यह सिलसिला सभी ब्लाको के प्रमुख पद के दावेदारो ने बीडीसी सदस्यो को एक बढ़कर एक उपहार भेट किया। यही हालत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारो ने किया। सभी ने जिला पंचायत सदस्यो मिठाई रूपया और गिफ्ट भेट किया।
सूत्रो से मिली जानकारी धर्मापुर ब्लाक पर प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्याशी ने मंगलवार को सभी बीडीसी सदस्यो के घर पहुंचकर दो किलो मिठाई 21 सौ रूपये और एक शाल उपहार में भेट किया। जब इस बात की जानकारी दूसरे प्रत्याशी को लगी तो वह भी प्रत्येक बीडीसी सदस्य को पांच पांच किलो मिठाई पांच पांच हजार रूपये और चमकीली पन्नी पैक एक गिफ्त भेट किया। उसके बाद से यह सिलसिला सभी ब्लाको के प्रमुख पद के दावेदारो ने बीडीसी सदस्यो को एक बढ़कर एक उपहार भेट किया। यही हालत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारो ने किया। सभी ने जिला पंचायत सदस्यो मिठाई रूपया और गिफ्ट भेट किया।

