दर्शनार्थियो से भरी बस पेड़ से टकरायी दो की मौत दो दर्जन घायल

जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में मंगलवार की देर रात दर्शनार्थियो से भरी बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गयी दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्री घायल हो गये। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बस के पचखड़े उड़ गये। दर्शनार्थियो की चीख पुकार सुनकर आसपास के  ग्रामीणो ने सभी घायलो को बस से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। सूबह मरीजो का हालचाल लेने के लिए डीएम भानुचंद्र गोस्वामी खुद अस्पताल पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र से एक बस में सवार होकर करीब तीन दर्जन लोग अम्बेडकर जिले में स्थित मखदूमशाह की मजार पर मत्था टेकने गये थे। वापस लौटते समय सरायखाजा थाना क्षेत्र  के जपटापुर बाजार में दर्शनार्थियों की बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। बस में फसे दर्शनार्थियो की चीखपुकार सुनकर आसपास ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरा जिला अस्पताल में इलाज के दरम्यान दम तोड़ दिया। घायलो में तीन महिलाओ की हालत नाजुक बतायी जा रही है अन्य घायलो का इलाज कर उन्हे घर भेज दिया गया।
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने आज जिला अस्पताल में पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल दर्शनार्थियों का हाल चाल लिए। प्रभारी सीएमएस को बेहतर उपचार कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद डीएम ने नगर में हो रहे सड़क और नाली निर्माण का निरीक्षण किया।

Related

news 3627469851493785022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item