कुछ प्रत्याशियों ने किसानो का खेत जोतकर मांगा वोट की भीख

जौनपुर। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार को होगा। ऐसे में प्रत्याशी अपनी अपनी जीत पक्की करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। कोई मतदाताओ का हाथ पैर पकड़ रहा है तो कोई दारू मुर्गा बाट रहा है। इसी में कई लोग मतदाताओ का वोट लेने के लिए अपने टैªक्टर किसानो का मुफ्त खेत जोत रहे है।
मंगलवार को जौनपुर जिले के धर्मापुर मुफ्तीगंज केराकत डोभी जलालपुर और सिरकोनी ब्लाक में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेगे। इन ब्लाको में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए आज कत्ल की रात है। सभी लोग गांव के एक एक मतदाता के घर पर जाकर उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे है और वोट की हर कीमत अदा कर रहे है। अब मतदाता अपनी हैसियत के अनुसार कीमत वसूल कर रहा है। कोई मर्दानी जुबान पर वोट देने को तैयार है तो कोई दारू मुर्गा मिलने पर वोट देने को तैयार हो रहे है। इसी में कई प्रत्याशी ऐसे है जो गरीब किसानो का खेत अपने टैªक्टर से जोतकर वोट की भीख मांगा है। किस प्रत्याशी ने मतदाताओ को किस तरीके से अपने पक्ष किया यह तो 13 दिसम्बर को मतगणना के बाद सामने आयेगा। फिलहाल इस समय मतदाताओ की बल्ले बल्ले दिखाई पड़ रहा है। 


Related

politics 9111175233603303244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item