पंचायत चुनाव मे उड़ रही है आचार संहिता की धज्जिया

जलालपुर। ग्राम पंचायत चुनाव का पारा अब पूरी तरह अपने शबाब पर आ चुका है। प्रत्याशियो के लिए आने वाला दो दिन करो या मरो की स्थित उत्पन्न कर दिया है। शासन प्रशासन के लाख कवायदो के बावजूद आचार संहिता की खुले आम धज्जिया  उड़ाई जा रही है। प्रत्याशी मतदाताओ को अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए धन के साथ साथ मुर्गा मीट और मदिरा पीला रहे है। देर रात्रि तक प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओ के नीद हराम कर रहे है जिससे मतदाता काफी परेशान है गुप चुप तरीके से रात्रि मे प्रत्याशियो द्वारा धन और मदिरा बाटने का सिलसिला जारी है हलांकि मतदाताओ का यह कहना है कि अगर चुनाव आयोग और जिला प्रसाशन आचार संहिता का सही मायने मे अनुपालन करवाना शुरु कर दे और प्रत्याशियो पर शक्ति के साथ यह पाबंदी आयत कर दे कि कोई भी प्रत्याशी रात्रि के आठ बजे के बाद मतदाताओ से समर्पक न करे तो मतदाताओ को काफी राहत मिल जायेगी हलांकि चुनाव मात्र दो दिन शेष है और पंचायत चुनाव का मतदान 1 दिसम्बर को होना है ऐसी स्थिति मे प्रत्याशी किसी भी तरह का कोर कसर नही छोड़ना चाहते है। मतदाताओ को रिझाने के लिए हर हथकंडे लगाने मे जुट गये है और ग्राम पंचायत का यह चुनाव अपने पक्ष मे हर प्रत्याशी करने के लिए धन मदिरा और मांश का धडल्ले से मतदाताओ को परोश रहा है जिसे जानते हुए भी शासन प्रसाशन मूकदर्शक बना हुआ है जिससे ग्राम पंचायतो मे चुनाव आचार संहिता की खुले आम धज्जियाॅ उड़ रही है।


Related

politics 340680339743741532

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item