मड़हा जल कर खाक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_887.html
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के छतारी गांव के दलित बस्ती मे शुक्रवार की देर रात्रि रहायशी मड़हे मे आग लग जाने के कारण मड़हा जल कर खाक हो गया। बताते है कि सुबाष पुत्र बुधिराम अपने घर पर सोये हुए थे कि अचानक मड़हे मे आग लग गयी शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग जुट गये परन्तु आग पर काबू नही पाया गया और मड़हे मे रखा हुआ घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया।

