तृतीय चरण चुनाव हेतु 56 सेक्टर , 10 जोनल मजिस्ट्रेट किये गये तैनात

जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रधान ग्रामपंचायत एवं सदस्य ग्रामपंचायत को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 5 दिसम्बर को होने वाले तृतीय चरण के चुनाव के लिए 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। 43 अति संवेदनशील प्लस, 78 अति संवेदनशील, 115 संवेदनशील मतदान केन्द्र है। 1098 मतदान स्थलों के लिए 1098 पोलिंग पार्टिया गठित की गयी है। जिसमें कुल 4392 मतदान कार्मिक लगाये गये है। इसके अतिरिक्त 658 मतदान कार्मिक रिर्जव में लगाये गये है। इसके अतिरिक्त पर्याप्त भारी संख्या में केन्द्रीय बल, पी0ए0सी बल, पुलिस बल, होमगार्ड सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए लगाये गये है साथ ही कलेस्टर मोबाइल, थानाध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी भी तैनात किये गये है। वाहनों की चेकिंग के लिए बैरियर भी लगाये गये है। 
                जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि 3 दिसम्बर को सायं से 5 दिसम्बर 2015 को 4ः30 बजे मतदान सम्पप्ति तक तृतीय चरण के सभी विकास खण्डों में शराब की दुकाने बन्द रहेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। इसी प्रकार तृतीय चरण के विकास खण्डों में 5 दिसम्बर 2015 को सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय में अवकाश रहेंगा।   

Related

politics 2545644978233357398

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item