वाराणसी की ‘सद्भाव यात्रा’ में शामिल होने की अपील
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_257.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वाराणसी के मिंट हाउस से निकलने वाली ‘सद्भाव बढ़ाओ-अभाव मिटाओ यात्रा’ 28 दिसम्बर दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे प्रारम्भ होकर टाउन हाल के पास स्थित बुलानाला पहुंचकर समाप्त होने के साथ सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम को प्रदेश प्रभारी/महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, सांसद राजबब्बर सहित अन्य राष्ट्रीय व प्रदेशस्तरीय नेता हिस्सा लेंगे। उन्होंने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।