व्यापार मण्डल की पहल पर वाणिज्य कर विभाग ने लगाया कैम्प
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_430.html
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की नगर इकाई द्वारा वाणिज्य कर विभाग में रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया। कोतवाली चैराहे पर लगे कैम्प में वाणिज्य कर विभाग से राकेश सोनकर ज्वाइंट डायरेक्टर वाराणसी, धर्मेन्द्र बहादुर डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर, आदर्श तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर, दिनेश प्रजापति असिटेंट कमिश्नर वाणिज्य कर, कुमार नवीन वाणिज्य कर, राहुल पाण्डेय वाणिज्य कर अधिकारी, अनिल कुमार वाणिज्य कर अधिकारी, भगवती प्रसाद पाण्डेय वाणिज्य कर अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि व्यापार मण्डल लगातार इस तरह के व्यापारी हित में कार्य करता रहा है। चाहे वह खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के लाइसेंस हेतु कैम्प हो, चाहे बढ़ती महंगी दाल के वितरण का कैम्प या आज वाणिज्य कर विभाग द्वारा लगाये गये इस कैम्प की बात हो। हमेशा व्यापारियों की सहूलियत के लिये व्यापार मण्डल प्रयत्नशील रहता है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष जावेद अजीम, युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, युवा नगर अध्यक्ष आलोक सेठ, संजय केडिया सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में युवा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह व जिला उपाध्यक्ष अनवारूल हक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मनोज सेठ, विजय केडिया, हेम सिंह, नितीन सेठ, मोहन सेठ, केके जायसवाल, अमरनाथ मोदनवाल, राजू जायसवाल, राम सजीवन मोदनवाल, कृष्ण कुमार यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे। संचालन मो. दानिश ने किया।