सेंट थाॅमस व उदयन एडकेमी में मना प्रभु यीशू का जन्मदिन

 जौनपुर। शाहगंज नगर के सेंट थाॅमस इण्टर कालेज में प्रभु यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जहां कार्यक्रम के अनुसार मुक्तिदाता का जन्म हुआ। साथ ही प्रार्थना के बाद बधाई दी गयी। इसके बाबत पूरे विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे झालरों आदि से सजाया गया था। इसके अलावा जन्म के संदेश की झांकी लगायी गयी जो आकर्षण के केन्द्र बने रहे। विद्यालय में स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य फादर एंटोनी रोड्रिक्स ने कहा कि ईसा मसीह ने मानवता का संदेश दिया है। विश्व शन्ति व प्रेम के रास्ते पर चलने की सीख दी है। इस अवसर पर एंटोनी सामी, सिस्टर लिम्सी, ट्रिजा, फातिमा, बीजी जान, साइमन पीटर, राजेश, जैकब, श्यामरथी, प्रकाश, मोनिका, देशदीपक मौजूद रहे।
    इसी क्रम में उदयन एकेडमी में क्रिसमस पर दो दिवसीय कारनीवल का आयोजन हुआ जहां प्रथम दिन के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई और दूसरे दिन के अतिथि उपजिलाधिकारी शाहगंज व आरक्षी अधीक्षक उदयशंकर जायसवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता जायसवाल ने किया। इस दौरान बच्चों के माध्यम से अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुये जैसे विज्ञान प्रदर्शनी, तारामण्डल आदि। सभी कार्यक्रमों ने बच्चों ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश प्रसाद जायसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संजय, दीपक के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6989440545967149873

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item