D.M- S.P ने किया थानों का निरीक्षण , आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप पकड़े गए कई लोग

जौनपुर।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह के साथ सिकरारा, मडियाहॅू, बरसठी, रामपुर तथा सुरेरी थाने का निरीक्षण किया जिसमें तृतीय चरण के चुनाव के बारे में चुनाव रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। पुलिस अधीक्षक ने हल्कावार सब इंस्पेक्टरों से बूथ तथा 5 वर्ष में अपराध एवं अपराधियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। पर्याप्त संख्या में पुलिस बैरियर भी लगाने का निर्देश दिया ताकि मतदान के दिन कोई भी वाहन न चलने पाये। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय सहित सभी संबंधित थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता इंटर कालेज के पास से एक दर्जन प्रत्याशी/समर्थक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण बरसठी थानें में बन्द कराया गया। इसीप्रकार निगोह बाजार से दर्जन प्रत्याशी/समर्थक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के कारण रामपुर थाने में बन्द कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपराधी जेल भेजे जाये तथा जमानत न कराने वाले पंाबदियों को हर-हालत में गिरफ्तार करें। इसीप्रकार जिला मजिस्टेªट ने सभी तृतीय चरण के चुनाव के लिए तैनात किये गये उपजिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी को आज सायं से ही क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सकुशल चुनाव कराने का निर्देश दिया।    



Related

politics 1568419323467408208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item