ड्रगिट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_147.html
जौनपुर। केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जहांगीराबाद में महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई जहां एसोसिएशन के श्याम सिंह और मो. आसिम के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। साथ ही मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया। इस दौरान बीती रात शकरमण्डी में स्थित मेडिकल स्टोर में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुये पुलिस विभाग से चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग किया। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, अशोक गुप्ता, संजय सिंह, योगेश श्रीवास्तव, सोमेश्वर केसरवानी, नीरज गुप्ता, वंशीधर मौर्य, देवेश निगम, राकेश प्रताप सिंह, विनय गुप्ता, ओम प्रकाश मौर्य के अलावा एसोसिएशन के तमाम लोग उपस्थित रहे।

