मानवाधिकार कार्यकर्ता को फांसी दिया जाना निन्दनीयः वकार

जौनपुर। सऊदी सरकार अपने विरोधियों को बेहरमी से कत्ल रही है लेकिन संयुक्त राष्ट्र संघ उसके प्रति नरम शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। सऊदी के धर्मगुरू व मानवाधिकार कार्यकर्ता आयतुल्लाह बाकर सहित कई लोगों को फांसी दे दी गयी, क्योंकि उन्होंने सरकार की अमानवीय नीतियों का विरोध किया था। उक्त बातें हिन्दुस्तान मानवाधिकार संगठन के प्रभारी वकार हुसैन ने कही। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव ज्ञान कुमार ने कहा कि सऊदी सरकार बर्बर तानाशाही चला रही है। वरिष्ठ सदस्य एस. क्यू. रजा न कहा कि भले ही पाकिस्तान को दहशतगर्दों की नर्सरी कहा जाता है मगर उन्हें वित्तीय सहायता सऊदी से ही मिल रही है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व न्यायिक मजिस्टेªट अब्बास हुसैन एहसास एवं संचालन पत्रकार हसनैन कमर दीपू व आरिफ हुसैनी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जूरी जज डा. दिलीप सिंह, सफीरूद्दीन प्यारे, डा. राधेश्याम, पे्रम कुमार, दयाराम यादव, मो. रजा, नीरज अरोरा, शोला जौनपुरी, ठाकुर प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Related

news 2737154889437647244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item