डम्फर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2016/01/blog-post_403.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रानी का कला कस्बे में सोमवार को डम्पर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी जिस पर पहुंची पुलिस ने लाशों को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही डम्पर को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के साहबगंज मछली गली निवासी 21 वर्षीय समीर अहमद पुत्र सगीर अहमद अपने 20 वर्षीय पड़ोसी साहब आलम पुत्र शकील अंसारी के साथ अपाचे मोटरसाइकिल नम्बर यूपी यूपी 62 एआर 0641 से काम से इलाहाबाद जा रहे थे कि रास्ते में रानी का कला कस्बा पहुंचे कि तभी दोनों युवक आगे चल रही डम्पर नम्बर यूपी 73 ए-3055 से ओवरटेक करने लगे। ओवरटेक के दौरान सामने से कार आ गयी जिसके चलते मोटरसाइकिल चालक हड़बड़ी में हैंडिल घुमा दिये जिसके चलते वे दोनों डम्पर की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डम्पर के पहिये तले रौंदने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद चालक डम्पर लेकर भागने लगा कि दुर्घटना को देखते हुये जुटे लोगों ने पीछा करके पुरऊपुर नहर के पास डम्पर को कब्जे में ले लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। उधर जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दी। मालूम हो कि मृतक समीर बीए द्वितीय वर्ष और साहब आलम बीकम प्रथम वर्ष का छात्र था। दोनों सार्वजनिक पीजी कालेज में अध्यनरत थे।

